होम / Maharashtra News: शालीमार एक्सप्रेस के लगेज कंपार्टमेंट में लगी आग, सभी पैसेंजर सुरक्षित

Maharashtra News: शालीमार एक्सप्रेस के लगेज कंपार्टमेंट में लगी आग, सभी पैसेंजर सुरक्षित

• LAST UPDATED : November 5, 2022

Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक में आज शनिवार के दिन एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। नासिक में शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस के लगेज कंपार्टमेंट में शनिवार के दिन सुबह आग लगने से हडकंप मच गया है।

नहीं पहुंची यात्री डिब्बों तक आग

अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में यह आग करीब 8:43 पर देखी गई। इसके बाद रेल के डिब्बे को आनन-फानन में ट्रेन से अलग करवा दिया गया। ताकि पूरी ट्रेन में आग न फैल सके। मध्य रेलवे ने इस मामले के बारे में सूचना देते हुए कहा कि इस घटना में यात्री डिब्बों तक आग नहीं पहुंच पाई। ऐसे में ट्रेन में सफर कर रहे सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं।

मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने दिया बयान- 

बता दें कि मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने इस घटना पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लगेज कंपार्टमेंट में लगी आग की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही दमकल विभाग और रेलवे के अधिकारी और मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का फिलहाल अभी तक पता नहीं चल सका है। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही लगेज कंपार्टमेंट को तुरंत अलग कर लिया गया।

ये भी पढ़ें: हर रोज सुबह उठते ही करें ये काम, नहीं होगी धन की कमी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox