Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलMaharashtra Politics: मोतियों की तरह बिखर रही उद्धव की 'पार्टी', नवी मुंबई...

Maharashtra Politics:

उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। विधायक दल में बगावत के बाद अब निकायों में उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खबर है कि ठाणे के बाद अब बड़ी संख्या में नवी मुंबई के पार्षदों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है और धीरे-धीरे उद्धव ठाकरे की सेना ताश के पत्तों की तरह बिखरती जा रही है।

बिखरने लगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना

नवी मुंबई के 32 पार्षदों ने सीएम शिंदे का समर्थन किया है। गुरुवार को ही ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 67 में 66 पार्षदों ने शिंदे गुट का दामन थाम लिया था। खबर है कि सभी पार्षदों ने सीएम के आवास पर पहुंचकर अपना समर्थन जाहिर किया था। खास बात है कि ठाणे में फिलहाल उद्धव गुट का एक ही पार्षद नंदिनी विचारे बाकी है। नंदिनी लोकसभा में शिवसेना के व्हिप राजन विचारे की पत्नी हैं।

उद्धव को लग रहे एक के बाद एक झटके

हालांकि, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव को लग रहे झटकों का दौर थमा नहीं है। पूर्व सांसद आनंदराव असुल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह भी शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं। इधर, बागी विधायकों के समूह में शामिल गुलाबराव पाटील दावा कर चुके हैं कि 18 में से 12 सांसद पक्ष बदल सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें: बारिश को लेकर आखिर क्यों गलत हो रहें है पूर्वानुमान, मौसम विभाग ने बताई वजह

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular