महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के अगले ही दिन पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुझे दिया हुआ वादा निभाते तो आज राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री होता।
उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के फैसले पर उठाए सवाल
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में उनसे किया गया वादा पूरा किया होता तो आज बात कुछ और होती। उन्होंने ‘‘तथाकथित शिवसैनिक” को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाये जाने से संबंधी भारतीय जनता पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए और आश्चर्य जताया कि भाजपा ने 2019 में शिवसेना को मुख्यमंत्री पद देने से इनकार क्यों किया।
मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो: ठाकरे
उद्धव ने कहा कि शिवसेना उस समय आधिकारिक तौर पर आपके साथ थी। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं है। ठाकरे ने कहा कि मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो। मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें। मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें।
एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री
30 जून को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शिंदे को राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई। साथ ही भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है।