होम / खड़गे ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले- ‘नोटबंदी की महा विफलता को अब तक नहीं किया स्वीकार’

खड़गे ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले- ‘नोटबंदी की महा विफलता को अब तक नहीं किया स्वीकार’

• LAST UPDATED : November 8, 2022

Mallikarjun Kharge on PM Modi: सोमवार के दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अभी तक पीएम मोदी ने साल 2016 के दौरान अपनी सरकार में उठाए गए नोटबंदी के कदम की महा विफलता को स्वीकार नहीं किया है। जिसके कारण अर्थव्यवस्था का पतन हुआ है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही ये बात

मल्लिकार्जुन खड़गे ने नोटबंदी की छठी सालगिराह से एक दिन पहले कहा, “मीडिया में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया है कि देश में जनता के बीच मौजूद नकदी 21 अक्तूबर 2022 तक 30.88 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।”

नौकरियों को किया बर्बाद- खड़गे

खरगे ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि “नोटबंदी के जरिये देश को कालेधन से मुक्त करने का वादा किया गया था। लेकिन इसने व्यवसायों को नष्ट कर दिया और नौकरियों को बर्बाद कर दिया। ‘मास्टरस्ट्रोक’ के 6 साल बाद सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नकदी 2016 की तुलना में 72 फीसदी अधिक है।”

ट्वीट कर साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि “प्रधानमंत्री ने अभी तक इस ‘महा विफलता’ को स्वीकार नहीं किया है, जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था का पतन हुआ।” जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “काला धन नहीं आया, बस गरीबी आई और अर्थव्यवस्था कैशलेस नहीं, कमजोर हुई। आतंकवाद नहीं, करोड़ों छोटे व्यापार और रोजगार खत्म हुए। ‘राजा’ ने नोटबंदी में, ‘50 दिन’ का झांसा दे कर अर्थव्यवस्था का DeMo-lition (नाश) कर दिया।”

ये भी पढ़ें: सूरत जाते समय ओवैसी की वंदे भारत ट्रेन पर हुआ हमला, वारिस पठान ने दी जानकारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox