Thursday, July 4, 2024
Homeनेशनलपीएम को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, सामने...

'प्रधानमंत्री की कोच्चि यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए गए है, जिसमें 2060 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके तहत दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल भी कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के रोड शो में 15 हजार और यवम-23 कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है.

India Newa: हाल ही में प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली थी. प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी पत्र के माध्यम से दी गई थी. पत्र लिखा गया था कि प्रधानमंत्री का वही हस्र होगा जो प्रधानमंत्री रहते राजीव गांधी का हुआ था. यानी प्रधानमंत्री को आत्मघाती हमले की धमकी दी गई थी. जिसके बाद केरल पुलिस और इंटेलीजेंस ने जांच तेज कर दी थी.

पीएम मोदी को धमकी देने वाले शख्स को केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुछताछ के दौरान पता चला कि यह धमकी उसने प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं दिया है, बल्कि उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए दिया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक पुलिस कमिश्नर रमन ने कहा, ‘पीएम मोदी के खिलाफ धमकी भरे पत्र को भेजने वाला शख्स गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपी जेवियर को शनिवार, 22 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया. वजह निजी दुश्मनी है. उसने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिए ये चिट्ठी लिखी थी.’

पुलिस आयुक्त सेतु रमन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की कोच्चि यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए गए है, जिसमें 2060 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके तहत दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक कंट्रोल भी कर दिया गया है. प्रधानमंत्री के रोड शो में 15 हजार और यवम-23 कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है. युवम-23 में शामिल होने वाले प्रतिभागी केवल अपना मोबाइल फोन ला सकते हैं.’

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular