Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलMann Ki Bat: मन की बात पर कांग्रेस का प्रहार, कहा 'आज...

भाजपा से करीबी संबंध रखने वाले ठगों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर। IIM रोहतक ने मन की बात के प्रभावों पर कुछ मनगढ़ंत अध्ययन किया है, जबकि इसके निदेशक की अकादमिक योग्यता पर खुद शिक्षा मंत्रालय ने ही सवाल उठाए हैं

India News: पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 100 वां एपिसोड प्रसारित किया गया. जिसे देश के अलग अलग हिस्से में सुना गया. इसे लेकर विपक्ष के तरफ से पीएम पर हमला बोला गया. कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के अवसर पर उनका घेराव किया है. जयराम रमेश ने कहा कि पीएम के शो ‘मन की बात’ महीं बल्कि ‘मौन की बात’ है.

बीजेपी के तरफ से मन की बात को अलग अलग लोगों तक पहुंचाने के लिए तमाम तैयारियां की गई थी. पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों से मन की बात सुनने की अपील की थी. पीएम ने लोगों से कहा था कि मन की बात को सफल बनाने के लिए आपलोगों के सहयोग की आवश्यक्ता है. वही इस कार्यक्रम को काग्रेस के तरफ से ‘फेंकू मास्टर स्पेशल’ बताया गया.

वित्त मंत्री सीतारमन ने की पीएम की तारीफ, कहा ‘मन की बात कोई पॉलिटिक्स या एजेंडा नहीं’

काग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, ‘आज फेकू मास्टर के लिए विशेष दिन है। मन की बात के 100वें एपिसोड की सूचना को बड़े ही धूमधाम से फैलाया जा रहा है। लेकिन मौन की बात है – चीन, अडानी, बढ़ती आर्थिक असमानता, आवश्यक वस्तुओं के बढ़ते दाम, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले, महिला पहलवानों का अपमान, किसान संगठनों से किए गए वादों को पूरा न करना, कर्नाटक जैसी तथाकथित डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार, भाजपा से करीबी संबंध रखने वाले ठगों जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर। IIM रोहतक ने मन की बात के प्रभावों पर कुछ मनगढ़ंत अध्ययन किया है, जबकि इसके निदेशक की अकादमिक योग्यता पर खुद शिक्षा मंत्रालय ने ही सवाल उठाए हैं।’

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular