MCD Mayor Election: दिल्ली एमसीडी मेयर पद चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करने वाला है। आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से मेयर पद चुनाव के लिए जल्द से जल्द तारीख तय कराने वाली मांग याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
बता दें मंगलवार, 8 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने शीर्ष अदालत के सामने आप की याचिका पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की थी। जिस पर चीफ जस्टिस ने कहा था कि वह इस मामले पर कल यानी बुधवार, 8 फरवरी को सुनवाई करेंगे।
गौरतलब है कि सोमवार, 6 फरवरी को दिल्ली नगर निगम सदन में मेयर पद का चुनाव तीसरी बार टल गया था। सदन में बैठक के दौरान पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि उपराज्यपाल द्वारा नामांकित एल्डरमैन चुनाव में मतदान करेंगे, जिससे बीजेपी और आप के पार्षदों के बीच हंगामा हो गया और चुनाव को आगे के लिए टाल दिया गया।
इससे नाराज आम आदमी पार्टी ने मंगलवार, 8 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की घोषणा की। जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा और जे. बी. पारदीवाला की पीठ आज सुनवाई करेगी।
ये भी पढ़ें: सलाह देने पर ऑटो चालक ने स्कूटी सवार को उतारा मौत के घाट