होम / MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान हुआ क्रैश, जमीन पर गिरते ही धूंधूं कर जलने लगा

MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान हुआ क्रैश, जमीन पर गिरते ही धूंधूं कर जलने लगा

• LAST UPDATED : July 29, 2022

MIG-21 Crash:

राजस्थान के बाड़मेर में गुरूवार शाम में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। क्रैश‌ विमान में मौजूद दोनों पायलट की मौत हो गई। वायुसेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इंकावयरी की जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, रात तकरिबन 9 बजे बाड़मेर के ग्रामीण इलाके में वायुसेना का मिग-21 ‘बाइसन’ विमान जमीन पर गिर गया। जमीन पर आकर गिरते ही विमान जलना शुरू हो गया। विमान गिरने से धरती में कई फीट गहरा गढ्ढा पड़ गया। वहां मौजूद लोग वहां तुरंत पहुंचे।

दोनों पायलट की मौत

भारतीय‌ वायुसेना के अनुसार, मिग-21ट्रेनर एयरक्राफ्ट राजस्थान के उत्तरलई एयरबेस से एक ट्रेनिंग-सोर्टी के लिए उड़ा था। रात 9.10 मिनट पर ये विमान बाड़मेर के पास क्रैश हो गया। दोनों पायलट की इस‌ दुर्घटना में मौत हो गई। भारतीय वायुसेना को इस बात का बहुत गहरा अफसोस है और वह शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है।

जांच के आदेश

भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना की जांच करने के लिए कोर्ट ऑफ इंकावयरी का आदेश दे दिया है। आपको ये भी बता दें कि पिछले वर्ष 2021 में वायुसेना के 5 मिग-21 एयरक्राफ्ट अलग-अलग दुर्घटनाओं में क्रैश हो गए थे। एक अनुमान के अनुसार, जब मिग 21 वायुसेना में 60 के दशक में सम्मलित हुए थे, तब से लेकर आजतक लगभग 200 विमान क्रैश हो चुके हैं।

रक्षा मंत्री ने जताया शोक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना के तुरंत बाद वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से पूरी घटना की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने घटना पर शोक संदेश जारी किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि मिग-21 ट्रेनर विमान के दुर्घटना में दो वायु-योद्धाओं के खोने से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। राष्ट्र के लिए उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। दुख के इस समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

ये भी पढ़ें: अब स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर पार्क, मॉल और रेस्टोरेंट नहीं जा पाएंगे छात्र, निर्देश जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox