Modi Cabinet Meeting:
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए 3 निर्णय लिए गए हैं।
इन चीजों पर लिया गया फैसला
इस बैठक में मंत्रिमंडल ने उच्च दक्षता वाले सौलर पीवी मॉड्यूल ट्रांस-2 के लिए PLI स्कीम को मंजूरी दे दी है इसके साथ ही 14 क्षेत्र में PLI स्कीम लाई गई है। वहीं दूसरे फैसला सेमी कंडक्टर और डिसप्ले के उत्पादन को लेकर लिया गया है। इससे 2 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और 8 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा। वहीं तीसरा फैसला राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति को लेकर लिया गया है जिसका अनावरण पीएम ने 17 सिंतबर को किया था।
17 सितंबर को इस पर लिया गया था फैसला
आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति की रूपरेखा पेश किया था। जिसके माध्यम से देशभर में उत्पादों के निर्बाध आवागमन को प्रोत्साहन देकर परिवहन से जुड़ी लागत में कटौती करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, इस योजना पर जल शक्ति मंत्री से करेंगे बात