Modi On Morbi Bridge: गुजरात में रविवार शाम को मोरबी ब्रिज हादसे में अबतक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घटनास्थल पर दौरा किया है इस दौरान उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और गृहमंत्री मौजूद थे। इतनी ही नहीं पीएम ने पुल हादसे में बचे घायलों से भी मुलाकात की।
घटनास्थल का दौरा करने के बाद पीएम ने बचाव अभियान में जुटे सुरक्षा कर्मियों के साथ मुलाकात की और गुजरात के गृहमंत्री से इसकी वस्तुस्थिति को समझा। आपको बता दें कि घटनास्थल पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया है और वहां की स्थिति को समझा।
सूत्रों ने बताया कि पीएम ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात के दौरान उनसे हालचाल पूछा। जहां सविता बेन नान की एक घायल महिला ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आप कैसे हो? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अच्छी हूं। फिर पीएम ने पूछा कि आपको कहां चोट आई है, जवाब मिलने के बाद उन्होंने कहा कि आप जल्दी अच्छे हो जाओगे। सविता बेन के पास दो मिनट खड़े रहने के बाद पीएम दूसरे घायल का हालचाल लेने के लिए चले गए।
ये भी पढ़ें: Google ने क्रोम यूजर्स को दिया झटका, यहां जानें क्या है पूरी खबर