Friday, July 5, 2024
HomeDelhiMoney Laundering Case: सत्येंद्र जैन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ED को...
Money Laundering Case:

आम आदमी के नेता सत्येंद्र जैन पिछले कुछ महीनों से मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की वजह से जेल में बंद हैं। वहीं अब इस मामले ने एक और मोड़ लिया हैं। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस को जारी करते हुए न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 31 अक्टूबर तय की है।

दिल्ली हाई कोर्ट को दी थी चुनौती

आपको बता दें कि नेता ने दिल्ली हाई कोर्ट को एक याचिका जारी की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। उस याचिका में नेता ने अपने खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी।

2017 का है मामला 

आपको इस बात की सूचनी दें दे कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CBI ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके आधार पर ED ने 2017 में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत जैन और उनके साथ अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आपको बता दें कि जैन पर उनसे संबद्ध चार कंपनियों के जरिए मनी लान्ड्रिंग का आरोप है।

ये भी पढ़े: केजरीवाल और गहलोत ने इन बसों को दिखाई हरी झंडी, कई रूटों पर चलेंगी ये बसें

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular