Monkey Pox Third case:
केरल में आए मंकीपॉक्स के तीसरे मामले ने पूरे देश की धड़कन बढ़ा दी हैं। जानकारी के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात से 6 जुलाई को केरल लौटे आए एक 35 साल का शख्स मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित मिला है। जिसके बाद अब देश में पंकीपॉक्स वायरस के कुल तीन मामले हो गए हैं। वहीं तीनों मरीज केरल के हैं।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मलप्पुरम का रहने वाला यह शख्स मंजेरी मेडिकल कॉलेज में है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं मरीज के संपर्क में आए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।
मंकीपॉक्स वायरस दशकों से अफ्रीकी लोगों में पनप रहा है लेकिन अब यह वायरस अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन समेत 63 से ज्यादा देशों को अपनी चपेट में ले रहा है। वहीं 14 जुलाई को केरल के कोल्लम जिले में विदेश से लौटे एक शख्स मेंं मंकीपॉक्स वायरस का पहला मामला सामने आया था।
ये भी पढ़ें: 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, छात्र ऐसे करें चेक