होम / Monkeypox News: संसद में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, ‘मंकीपॉक्स कोई नई बीमारी नहीं’

Monkeypox News: संसद में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, ‘मंकीपॉक्स कोई नई बीमारी नहीं’

• LAST UPDATED : August 2, 2022

Monkeypox News:

नई दिल्ली: एक तरफ देश में मंकीपॉक्स के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसपर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कोई नई बीमारी नहीं है।

‘कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलता मंकीपॉक्स’

दरअसल, संसद में पंकीपॉक्स पर बोलते हुए हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने कहा कि इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हरसंभव निगरानी की जा रही है। कोरोना महामारी के दौरान मिले अनुभवों को हम अपनाते हुए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मंकीपॉक्स वायरस, कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलता है, क्योंकि नजदीकी संपर्क में आने पर ही इसका संक्रमण होता है।

‘मंकीपॉक्स कोई नई बीमारी नहीं’

उन्होंने कहा कि, मंकीपॉक्स भारत और दुनिया में कोई नई बीमारी नहीं है। 1970 के बाद से दुनिया में बहुत सारे मामले अफ्रीका में देखे गए हैं। “जब दुनिया में मंकीपॉक्स के मामले सामने आने लगे, तभी भारत ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। केरल में पहला मामला मिलने से पहले हमने सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए थे। हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी सरकारों को लिखा है कि यात्रियों की स्क्रीनिंग रिपोर्ट भी हमें भेजी जाए।

संक्रमित मरीजों को दो सप्ताह का आइसोलेशन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में कहा कि, “मंकीपॉक्स को हमारे वैज्ञानिकों ने अलग-थलग कर दिया है और आईसीएमआर ने भी ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ जारी किया है। जैसे कोविड के समय किया गया था, ताकि इसका टीका बनाया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वायरस का अध्ययन करने के लिए एक केंद्रीय कार्य बल का गठन किया गया है और केरल को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है। इस दौरान उन्होंने इस वायरस से संक्रमित मरीजों को लगभग दो सप्ताह के लिए आइसोलेशन में रखने की भी सिफारिश की।

ये भी पढ़ें: लिव इन में साथ रहने वाला युवक निकला शादीशुदा, डिप्रेशन में युवती ने उठाया खौफनाक कदम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox