Morbi Bridge Collapse Meeting: मोरबी पुल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात पहुंचे हैं जहां उन्होनें घटनास्थल का दौरा किया है। इसके बाद पीएम ने पुल हादसे में बचे घायलों से मुलाकात की और वहां की स्थिति को समझा। घटनास्थल का दौरा करने के बाद पीएम ने मोरबी में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें पुल दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा की गई।
इस बैठक में पीएम ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस दुखद घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले। वहीं अधिकारियों ने भी बैठक में पीएम को बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि समय की मांग है कि एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए, जो इस दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करेगी। आपको बता दें इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, गुजरात सरकार में मंत्री बृजेश मेरजा, गुजरात के मुख्य सचिव समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: मोरबी पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का लिया जायजा