Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में कल यानी 30 अक्टूबर को हुए केबल ब्रिज हादसे में अब तक 141 लोगों की जान जा चुकी है और 177 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। लोगों को रेस्क्यू करने का राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। बता दें कि ब्रिज बनाने वाली कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे हादसे की जांच अभी जारी है।
राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार यानी आज बताया कि आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू हो गई है। पीड़ित परिवारों को 6-6 लाख मुआवजे का एलान किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी रातभर राहत और बचाव कार्य में लगे रहे। नौसेना, एनडीआरएफ, एयर फोर्स और आर्मी के जवान घटना के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। रातभर लगभग 200 से ज्यादा जवान तलाशी और राहत कार्यों में जुटे रहे।
मोरबी हादसे में जिन 141 लोगों की जान गई है उनमें 40 बच्चे शामिल हैं। सूत्रों के की मानें तो इस हादसे में सबसे ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। इसके अलावा, राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक हर किसी ने इस हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।
इस हादसे के बाद गुजरात सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हादसे से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 02822243300 नंबर पर कॉल कर किया जा सकता है।
इस पुल को मरम्मत किए जाने के बाद चार दिन पहले ही खोला गया था। इसके मरम्मत के काम में आठ करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। ऐसे में इस हादसे के बाद कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा! मोरबी में झूलता पुल टूटने से 132 की मौत, सामने आई ये वजह