Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी इलाके में केबल पुल गिरने के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की सत्ता पार्टी बीजेपी पर हमला बोला है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए TMC ने कहा कि “इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी सरकार अपने कंधा पर ले, बीजेपी इन मौतों की जिम्मेदार है।”
आपको बता दें कि मोरबी पुल हादसे में करीबन 141 लोग अपनी जान गंवा बैठे है। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
इस ब्रिज हादसे पर एनसीपी प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने दुख जताते हुए गुजरात सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि मच्छू नदी पर बने पुल के नवीनीकरण का काम एक सरकारी निविदा के बाद हासिल किया गया था और स्थानीय नागरिक निकाय से फिटनेस प्रमाण पत्र लिए बिना ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया था। रविवार शाम को मच्छु नदी पर बने केबल पुल पर गए और तभी पुल टूट गया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में रेलवे लाइन पार करने के मामलो हो रहा इजाफा, अब तक इतने लोग गंवा चुकें जान