होम / Morbi Bridge Collapse: आज PM मोदी जाएंगे मोरबी, गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राजकीय शोक का किया ऐलान

Morbi Bridge Collapse: आज PM मोदी जाएंगे मोरबी, गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राजकीय शोक का किया ऐलान

• LAST UPDATED : November 1, 2022

Morbi Bridge Collapse: गुजरात के मोरबी में रविवार शाम को हुए ब्रिज हादसे में अबतक 134 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी में घटनास्थल पर जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार वे अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि कल यानी सोमवार को पीएम मोदी ने मोरबी में स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इसमें उन्होंने मोरबी में चल रहे रेस्क्यू अभियान के बारे में भी जाना।

रेस्क्यू अभियान फिर शुरू

आज यानी मंगलवार के दिन सुबह भारतीय नेवी और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान एक बार फिर शुरू कर दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि अभी भी कुछ लोग लापता हैं।

पीएम 3:45 बजे पहुंचेंगे घटनास्थल पर

पीएम मोदी मोरबी ब्रिज घटनास्थल पर 3 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेंगे। पीएम 4 बजे मोरबी सिविल अस्पताल जाएंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प बजकर 15 मिनट पर पीएम ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

2 नवंबर को राजकीय शोक का हुआ ऐलान

इस हादसे के बाद गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राजकीय शोक का ऐलान किया है। पीएम मोदी के साथ हुई बैठक के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ये ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में डेंगू की रफ्तार हुई तेज, डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की दी सलाह

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox