Corona Cases In India
नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले काफी दिनों से 20 हजार के आसपास सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले 24 घंटों में इनकी संख्या कम हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में 16,464 कोरोना के नए मामले आए हैं। जबकि, एक दिन पहले कोरोना के 19,673 सामने आए थे।
सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। देश में अब सक्रिय कोरोना मरीज 143989 हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे में देश के अंदर 24 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है। इसके बाद अब तक कुल मौतों की संख्या 526396 पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों के दर 98.48 प्रतिशत दर्ज किए गए हैं। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर 6.01 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 4.80 प्रतिशत रिकॉर्ड हुई है। वहीं कोरोना से मृत्यु होनो वाले लोगों की दर 1.20 प्रतिशत है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1263 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर 9.35 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 13511 लोगों की कोरोना जांच की गई है। राहत की बात यह है कि 984 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। होम आइसोलेशन में उपचार कराने वाले मरीजों का आंकड़ा 2977 रहा। कोरोना के मामलों में एक दिन में 70 की कमी आई। शनिवार को कोरोना के 1333 नए मामले आए थे।
ये भी पढ़ें: आज भारत को वेटलिफ्टिंग में अजय-हरजिंदर से पदक की उम्मीद, हॉकी टीम पर भी नजर
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…