होम / Moto G72: 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा Moto G72, जानिए खासियत

Moto G72: 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगा Moto G72, जानिए खासियत

• LAST UPDATED : October 2, 2022

Moto G72:

Motorola का G सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Moto G72 भारत में 3 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। जिसकी डिटेल को Flipkart पर लाइव देख सकते हैं। फोन में कंपनी ने 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया है, जो इसे बाकी से अलग बनाता है। इसके साथ ही 5000mAh बैटरी के साथ 33W TurboPower Charger दिया जाएगा।

 

Features

रिपोर्ट के मुताबिक Moto G72 को दो कलर ऑप्शन-Meteorite ग्रे और पोलर ब्लू में उपलब्ध कराया जाएगा। Moto G72 में pLOED डिस्प्ले दी जाएगी, जो 10 Bit सपोर्ट के साथ आएगा। स्क्रीन की बात करें तो फोन 120Hz और 576Hz टच सैपलिंग रेट के साथ आएगा। वहीं इसका डिस्प्ले HDR 10 और DCI-P3 कलर गैमुट के साथ आता है। Moto G72 थिंकशील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है। साथ ही इसमें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP52 मिलेगा।

 

Specifications 

ट्रिपल कैमरा सिस्टम के साथ आने वाले Moto G72 का प्राइमेरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा, और बाकी इसके दो सेंसर और LED फ्लैश हो सकता है। Moto G72 बिल्ट-इन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा। Dolby अटमॉस से लैस स्टीरियो स्पीकर के साथ फोन में 6nm MediaTek Helio G99 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा, जो एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में डेडिकेटेड मैक्रो विजन मोड भी मिलता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सर चढ़कर बोल रही हैवानियत! 3 दोस्तों ने मिलकर 10 साल के लड़के का किया रेप, मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox