मध्यप्रदेश के छतरपुर से यूनिवर्सिटी की छात्राओं के बीच विवाद का वीडिय़ो सामने आया है। जिस दौरान लात-घूंसे और चाकूबाजी भी हुई। कॉलेज में एग्जाम देने के बाद छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए जमकर बवाल किया। प्रमिका ने अपनी दोस्त और प्रेमी पुलिसवाले के साथ मिलकर एक लड़की की जमकर कुटाई कर दी।
मामले में पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को कॉलेज का आखिरी दिन था। मैं फिलॉसफी का पेपर देने गांव से कॉलेज आई थी। पेपर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चला। पेपर देकर बाहर निकली तो पुरानी फ्रेंड दीप्ति अपने बॉयफ्रेंड संदीप के साथ मिली। संदीप पुलिस में है। उसके साथ 3 अन्य दोस्त नम्रता, रानी और भारती भी थी। इन्होंने कहा- जटाशंकर धाम घूमने चलते हैं। इसी बात को लेकर हमारे बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। विवाद बढ़ा तो दीप्ति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मुझ पर हमला कर दिया। चारों लड़कियों ने मुझे सरेआम पीटा और चाकूबाजी भी की। इसमें उनका पुलिसकर्मी दोस्त भी साथ दे रहा था। हालांकि वीडियो में प्रेमी लड़कियों का बीच-बचाव करते नजर आ रहा था। जैसे ही इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी प्रबंधक को लगी तो उन्होंने पीड़िता से शिकायती आवेदन प्राप्त करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए सूचित किया।
मामले में महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जेपी मिश्रा का कहना है कि एमए फोर्थ सेम की परीक्षाएं चल रही है। परीक्षा के दौरान साइकिल स्टैंड के पास दो से तीन लड़कियां बाहर से आई और हमारी यूनिवर्सिटी की छात्रा ममता राजपूत के साथ मारपीट करने लगी। पीड़ित ममता ने विश्वविद्यालय में शिकायती आवेदन दिया है जिसमें दीप्ति राय, रानी राय, नम्रता राय, संदीप राय के नाम लिखित आवेदन दिया है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रही सभी छात्राएं गर्ल्स कॉलेज की छात्रा है। कॉलेज कुलसचिव ने इस मामले को लेकर 3 सदस्यों की टीम से 3 दिनों में जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें: आज से 75 दिन तक कोविड की बूस्टर डोज की शुरुवात, 24 घंटो में सामने आए 20 हजार से ज्यादा कोरोना मामले