Sunday, July 7, 2024
HomeनेशनलMukul Rohtagi: मुकुल रोहतगी बन गए देश के अगले अटॉर्नी जनरल, जानिए...

Mukul Rohtagi:

Mukul Rohtagi: देश के 14वें अटॉर्नी जनरल के रूप में मुकुल रोहतगी को नियुक्त किया गया है। एक अक्तूबर से वह अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। केके वेणुगोपाल की जगह मुकुल रोहतगी को लाया गया है। 30 सितंबर को केके वेणुगोपाल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले जून 2014 में भी रोहतगी अटॉर्नी जनरल के तौर पर नियुक्त किए जा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने साल 2017 तक देश की सेवा की थी।

इस दिन होगा वेणुगोपाल का कार्यकाल पूरा

आपको बता दें कि हाल ही में वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट को यह संदेश दिया था कि 30 सितंबर के बाद वह इस पद पर नहीं होंगे। एजी वेणुगोपाल का कार्यकाल इस साल जून के आखिरी में 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था। अब उनका 30 सितंबर को यह एक्सटेंशन समाप्त होने वाला है।

यह है अटॉर्नी जनरल का पद?

केंद्र सरकार के लिए अटॉर्नी जनरल देश के सबसे शीर्ष कानून अधिकारी तथा मुख्य कानूनी सलाहकार होते हैं। जो कि केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण मामलों में प्रतिनिधित्व किया करते हैं। बता दें कि अटॉर्नी जनरल सरकार का पहला विधि अधिकारी होता है।

 

ये भी पढ़े: कांग्रेस ने बताया ‘AAP’ का मतलब, कहा- आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि ‘अरविंद एडवर्टाइजमेंट पार्टी’

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular