Mumbai Bomb Threat: दिवाली से पहले मुंबई पुलिस को बुधवार के दिन एक अज्ञात व्यक्ति ने शहर में कई जगह बम धमाकों की धमकी दी है, जिसके बाद से मुंबई में अलर्ट जारी हुआ है। इस कॉल द्वारा मुंबई में कई जगहों पर बम धमाके होने की बात कही गई है। त्योहार और हर जगह भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। वहीं, कॉलर का पता लगाने की कोशिश भी की जा रही है। जिन जगहों पर बम धमाके करने की बात कही गई है वहां पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन भी किया। लेकिन ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।
बता दें कि बुधवार 19 अक्टूबर के दिन सूचना मिली कि मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक फोन आया था, इसमें मुंबई में 3 जगह बम धमाके करने की धमकी दी गई। कॉलर ने दावा करते हुए कहा कि मुंबई के इनफिनिटी मॉल अंधेरी, PVR मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में बम धमाके होने वाले हैं।
इस फोन कॉल के बाद सहार एयरपोर्ट पुलिस जुहू, अंबोली और बांगुर नगर पुलिस स्टेशन की टीम और CISF और BDDS की टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कई घंटों तक उन जगह पर छानबीन की लेकिन किसी भी तरह का एक्सप्लोसिव या संदिग्ध चीज़ पुलिस को नहीं देखने को मिली। सूत्रों के अनुसार ये फोन कॉल बुधवार रात लगभग 10:30 बजे आई थी। मुंबई पुलिस कॉलर की पहचान करने में जुटी हुई है। बता दें कि अब तक कॉल करने वाले की पहचान नहीं हुई है।
दिवाली से पहले पूरे देशभर के बाजारों में लोगों की भारी भीड़ होती है। यही वजह है कि पुलिस और एजेंसियों के लिए इस तरह की धमकियां काफी अहम हो जाती हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर जगह जवानों की तैनाती होती है।
ये भी पढ़ें: अध्यक्ष चुनाव की जीत पर थरूर ने खड़गे को दी बधाई, कहा- मैं चाहता हूं…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…