Mumbai Police on Alert: धमकी भरा मैसेज आने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है। मैसेज भेजने वाले की पड़ताल की पुलिस कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि यह मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है।
मुंबई में एक बार फिर डर का माहौल पैदा करने की साजिश रची जा रही है। मुंबई पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल को एक धमकी भरा मैसेज मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया है। ट्रैफिक कंट्रोल के व्हाट्सएप नंबर पर आए धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि 26/11 जैसा हमला किए जाने की संभावना है। इस धमकी की जानकारी पाकिस्तानी नंबर से मिली है। इस मैसेज में यह भी लिखा है कि अगर उसकी लोकेशन ट्रेस की जाएगी तो वह भारत के बाहर की लोकेशन को दिखाएगा लेकिन धमाका मुंबई में होगा। आगे लिखा कि 6 लोग भारत में मौजूद हैं जो इस काम को अंजाम तक पहुंचाएंगे।
इस मैसेज के आने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। मैसेज भेजने वाले की पड़ताल की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मैसेज पाकिस्तान के नंबर से आया है।
ये भी पढ़ें: चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दुकानदार की निर्मम हत्या, चारों बदमाश फरार