महाराष्ट्र में अभी राजनीतिक गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, पहले सरकार के गठन को लेकर उठा-पटक चली तो अब महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद को लेकर सियासत तेज हो गई है। विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए महा विकास अघाड़ी ने भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर के खिलाफ शिवसेना विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा है।
दोनों उम्मीदवारों ने दाखिल कराया अपना नामांकन
दोनों उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और 3 जुलाई को चुनाव होने है। पहली बार विधायक बने भाजपा के नेता राहुल नार्वेकर ने इस पद के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया था और नार्वेकर मुंबई के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि साल्वी रत्नागिरी जिले के राजापुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।
स्पीकर के चुनाव को लेकर खड़े किए कई सवाल
वहीं, महा-विकास अघाड़ी ने विधानसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। गठबंधन के नेताओं का कहना है कि मसला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिग होने के बावजूद विधानसभा स्पीकर का चुनाव कैसे हो सकता है। इसको लेकर विधिमंडल के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की गई है।