होम / देखें कैसा होगा मंगल ग्रह वाला घर, अंदर ही पैदा होगी फसल…

देखें कैसा होगा मंगल ग्रह वाला घर, अंदर ही पैदा होगी फसल…

• LAST UPDATED : April 15, 2023

इंसान चांद पर तो कदम रख ही चुका है अब वह मंगल ग्रह की ओर भी देख रहा है और अपनी जीवन बसाने को सोच रहा है. इंसान चाहता है कि वह मंगल ग्रह पर पहुंचे और वहां बेस बनाए जिसमें इंसान रह सके. लेकिन वह घर कैसा होगा इसको ले कर नासा की ओर से जवाब ढुंढने की कोशिश की गई है.

नासा ने मंगल ग्रह के जलवायु का नकल करते हुए एक घर बनाया है, इसमें फिलहाल अंतरिक्ष यात्री नहीं रहेंगे बल्कि उसकी समान्य लोग रहेंगे जो अपना अनुभव बताएंगें. आपरको बचा दें  कि नासा द्वारा बनाए गए इस घर में चार छोटे कमरे, एक जिम और ढेर सारी लाल रेत है. रेत से ही इस घर को बनाया गया है. मंगल पर बनाए जाने वाले घरों का निर्माण धरती पर ही करके भविष्य में होने वाली दिक्कतों का पता लगाया जाएगा.

हमसे डरते हैं प्रधानमंत्री, केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं – सौरभ भारद्वाज

इस घर के बनाए जाने पर रिसर्चर ग्रेस डगलस का कहना है कि ‘इस डेटा के जरिए मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्रियों को होने वाली दिक्कतों और संसाधनों के इस्तेमाल को बेहतर ढंग से समझा जा सकेगा. हम वास्तव में यह समझना शुरू कर सकते हैं कि हम उन्हें जो चीजें देंगे वह उनकी मदद किस तरह करेंगे.’ यहां रहने वाले व्यक्ति को मंगल की ही तरह घर से बाहर निकलने के लिए पूरा स्पेस सूट पहनना होगा.

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox