इंसान चांद पर तो कदम रख ही चुका है अब वह मंगल ग्रह की ओर भी देख रहा है और अपनी जीवन बसाने को सोच रहा है. इंसान चाहता है कि वह मंगल ग्रह पर पहुंचे और वहां बेस बनाए जिसमें इंसान रह सके. लेकिन वह घर कैसा होगा इसको ले कर नासा की ओर से जवाब ढुंढने की कोशिश की गई है.
नासा ने मंगल ग्रह के जलवायु का नकल करते हुए एक घर बनाया है, इसमें फिलहाल अंतरिक्ष यात्री नहीं रहेंगे बल्कि उसकी समान्य लोग रहेंगे जो अपना अनुभव बताएंगें. आपरको बचा दें कि नासा द्वारा बनाए गए इस घर में चार छोटे कमरे, एक जिम और ढेर सारी लाल रेत है. रेत से ही इस घर को बनाया गया है. मंगल पर बनाए जाने वाले घरों का निर्माण धरती पर ही करके भविष्य में होने वाली दिक्कतों का पता लगाया जाएगा.
हमसे डरते हैं प्रधानमंत्री, केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं – सौरभ भारद्वाज
इस घर के बनाए जाने पर रिसर्चर ग्रेस डगलस का कहना है कि ‘इस डेटा के जरिए मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्रियों को होने वाली दिक्कतों और संसाधनों के इस्तेमाल को बेहतर ढंग से समझा जा सकेगा. हम वास्तव में यह समझना शुरू कर सकते हैं कि हम उन्हें जो चीजें देंगे वह उनकी मदद किस तरह करेंगे.’ यहां रहने वाले व्यक्ति को मंगल की ही तरह घर से बाहर निकलने के लिए पूरा स्पेस सूट पहनना होगा.