इंडिया न्यूज, National Herald Case : नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के 3 अधिकारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से सुबह 11 बजे से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। मालूम हुआ है कि राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कई काग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को हिरासत में ले लिया है। ज्ञात रहे कि नेशनल हेराल्ड मामले के चलते देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गोडसे के वंशज एक बार फिर गांधी को डराने चले हैं, न महात्मा गांधी डरे थे और न उनके उत्तराधिकारी डरेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार हमें गिरफ्तार कर आजीवन कारावास दे लेकिन अंग्रेज भी हारा था और मोदी भी हारेगा।