National News:
नई दिल्ली: कुछ समय पहले ही कांग्रेस से अलग हुए गुलाम नबी आजाद ने बारामुला से अपने ‘मिशन कश्मीर’ की शुरुआत कर दी है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगले 10 दिन में अपनी नई पार्टी का ऐलान कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को लेकर भी बड़ी बात कही।
बारामुला में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वो 10 दिन के अंदर अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर देंगे। जिसकी विचारधारा ‘आजाद’ होगी। केन्द्र शासित प्रदेश बनने से पहले जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य एजेंडा जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलाना रहेगा। वहीं गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर के लोगों को रोजगार और भूमि अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहने की भी बात कही।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार