National News:
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पीएम आवास पर पहुंची थी। खबर ये भी है कि शाम तक वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकती हैं। दरअसल, अपनी चार दिन की दिल्ली यात्रा पर पहुंची ममता की पार्टी टीएमसी और बीजेपी में कुछ समय से विवाद देखने को मिल रहा था। मालूम हो कि बढ़ती महंगाई, जीएसटी और अन्य कई मुद्दों को लेकर टीएमसी लगातार बीजेपी पार्टी को घेर रही थी।
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के सांसदों से मुलाकात की थी। जिसके बाद टीएमसी की तरफ से ट्वीट कर इस बैठक की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस बैठक में संसद के मौजूदा सत्र, वर्ष 2024 के आम चुनाव की रणनीति और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ था। इस दौरान आगामी दिनों के लिए गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के प्रदर्शन पर राजीव प्रताप रूडी का तंज, ‘काले कारनामे वाले लोग काले कपड़े पहन कर घूम रहे’