होम / National News: झांसी की कंपनी में आयकर विभाग की छापेमारी, 150 करोड़ रुपये का निकला काला धन

National News: झांसी की कंपनी में आयकर विभाग की छापेमारी, 150 करोड़ रुपये का निकला काला धन

• LAST UPDATED : August 12, 2022

National News: 

आयकर विभाग को यूपी के झांसी से बड़ी सफलता हांसिल हुई है। विभाग ने एक व्यापारिक समूह के ठिकानों पर छापेमारी कर 150 करोड़ रुपये के काले धन का खुलासा किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा कि कंपनी सिविल ठेकेदार और रीयल एस्टेट से संबंधित है।

30 ठिकानों पर की गई छापेमारी

CBDT ने मामले में एक बयान जारी किया है, जिसके मुताबिक टीम तीन अगस्त के बाद से यूपी में झांसी, लखनऊ और कानपुर के अलावा दिल्ली और गोवा में लगभग 30 ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। इस छापेमारी में पकड़े गए युवक ने खुद ही 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय का खुलासा किया।

शुरुआती विश्लेषण में हुआ बड़ा खुलासा

कंपनी ने दावा किया, ”सिविल ठेकों के व्यापार में शुरुआती विश्लेषण करने के बाद खुलासा हुआ कि व्यापारिक समूह हर के अंत में अपने नियमित बहीखातों से छेड़छाड़ कर अपने लाभ को छिपाकर बड़े स्तर पर कर चोरी के मामले में संलिप्त है। ये छेड़छाड़ फर्जी खर्च और लेनदार आदि दिखाकर की गई।” कंपनी ने बताया, ”जब्त किए गए साक्ष्यों से 250 करोड़ के फर्जी खर्च और फर्जी लेनदारों का दावा किया गया है।”

150 करोड़ से ज्यादा का नहीं कोई हिसाब

सीबीडीटी ने कहा कि रीयल एस्टेट में लगी कंपनियों ने कर चोरी के लिए एक अन्य माध्यम के तहत स्टांप शुल्क मूल्य से अधिक नकद प्राप्त किया। अबतक मिले सबूतों से 150 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये का खुलासा हुआ है, जिसका कोई हिसाब नहीं है। सीबीडीटी की टीम ने 15 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की नकदी और ज्वेलरी को भी जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर, निचले इलाकों को दी गई चेतावनी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox