National News:
नई दिल्ली: पूरे देश की नाक में दम करने वाले खनन माफिया पर आए दिन किसी ना किसी संगीन वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन अब प्रशासन द्वारा इनसे निपटने के लिए तैयारी करना बेहद जरुरी हो गया है, और इसके लिए देश की राष्ट्रीय जांच एजंसी यानी (एनआईए) की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर पर टास्क फोर्स गठित की जानी चाहिए।
लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद बृजेंद्र सिंह ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि 19 जुलाई को खनन माफिया ने हरियाणा में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से कुलच कर हत्या कर दी थी, जिससे पूरे देश में एक तरह से दहशत की स्थिति पैदा हो गई थी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले कई राज्यों में खनन माफियाओं द्वारा इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन सरकार उनके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। जानकारी हो कि खनन माफिया द्वारा हरियाणा के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की डंपर से कुलच कर हत्या करने के बाद पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें: संसद में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, ‘मंकीपॉक्स कोई नई बीमारी नहीं’