National News:
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार यानी आज ISIS के कथित सक्रिय सदस्य मोहसिन अहमद को पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में पेश किया। जिसके बाद उसे अदालत ने 16 अगस्त तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया। दिल्ली में रह रहा 22 वर्षीय छात्र मोहसिन अहमद जामिया मिल्लिया इस्लामिया में इंजीनियरिंग सेकंड ईयर का छात्र है। मोहसिन को NIA ने शनिवार को बाटला हाउस से तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार किया है।
एजेंसी ने रविवार को बताया कि मोहसिन को भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से आतंकवादी संगठन के लिए धन एकत्र करने और इसे क्रिप्टोकरेंसी के रूप में सीरिया और अन्य स्थानों पर भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ने कहा कि मोहसिन को ISIS की ऑनलाइन और जमीनी गतिविधियों से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ने इस साल 25 जून को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले मोहसिन की इस गिरफ्तारी को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
NIA ने बीती 31 जुलाई और 1 अगस्त को देश के कई राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में छापा मारकर गिरफ्तारी की थी। एजेंसी ने 48 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां बीते साल कर्नाटक में गिरफ्तार हुए जुफ्री जोहार दामोदी से मिली जानकारियों के आधार पर की गई हैं।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद करना बेकार, जानिए और क्या बोले सिब्बल