National News:
गोवा में पीएम मोदी ने आज ‘जल जीवन मिशन’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने शुक्रवार को ‘जल जीवन मिशन’ के तहत ‘हर घर जल उत्सव’ को संबोधित करते हुए कहा, देश में 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने देशवासियों के साथ देश की तीन बड़ी उपलब्धियों को साझा किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सिर्फ 3-वर्ष के भीतर जल जीवन मिशन के तहत 7-करोड़ ग्रामीण परिवारों को पाइप के पानी की सुविधा से जोड़ा गया है।” ये घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है। ये सबका प्रयास का एक बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि देश ने और विशेषकर गोवा ने आज एक उपलब्धि हासिल की है। आज गोवा देश का पहला राज्य बना है, जिसे हर घर जल सर्टिफाई किया गया है। दादरा नगर हवेली एवं दमन और दीव भी, हर घर जल सर्टिफाइड केंद्र शासित राज्य बन गए हैं।
दूसरी उप्लब्धि गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, अब देश के अलग-अलग राज्यों के एक लाख से ज्यादा गांव ओडीएफ प्लस हो चुके हैं। कुछ साल पहले सभी देशवासियों के प्रयासों से, देश खुले में शौच से मुक्त घोषित हुआ था। इसके बाद हमने संकल्प लिया था कि गांवों को ओडीएफ प्लस बनाएंगे। उन्होंने कहा, देश की तीसरी उपलब्धि स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देश को जन्माष्टमी की भी बधाई दी।
ये भी पढ़ें: 28 अगस्त की सुबह ध्वस्त हो जाएगा ट्विन टावर, फाइनल प्लान हुआ तैयार
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार से विशेष…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में फरीदाबाद जिले में…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Excise Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Eating Non-Veg Foods: लंबे समय तक शाकाहारी रहने के बाद अचानक…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Delhi News: गंगा मां के किनारे बसा बनारस हो या पटना…
India News Delhi (इंडिया न्यूज़),Home Remedies for Glowing Skin: एक सुंदर और निखरी त्वचा की…