Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiNational News: ओडिशा में भी मुफ्त बिजली, पानी और शिक्षा का वादा, चुनावी...

National News: 

आम आदमी पार्टी अब ओडिशा में खुदको बीजद यानी बीजू जनता दल और भाजपा के विकल्प के रूप में मजबूत करना चाह रही है। और इसके लिए पार्टी अभी से रणनीति बनाने मे जुट गई है। शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में पार्टी ने कहा कि बीजद और भाजपा की संयुक्त राजनीति राज्य के लोगों की प्रगति में जिस तरह से बाधा डाली है, ‘आप’ उसके खिलाफ वैकल्पिक राजनीति को मजबूत करने की रणनीति तैयार कर रही है।

कार्यकर्ता सम्मेलन का होगा आयोजन

पार्टी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसका संबोधन दिल्ली छावनी से विधायक एवं ओडिशा के लिए पार्टी के प्रभारी वीरेंद्र सिंह कादियान करेंगे। जिसमें राज्य में बाढ़ संबंधी मौजूदा हालात समेत कई अन्य मामलों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में ओडिशा के सभी जिलों के लगभग 1,200 कार्यकर्ताओं के भाग लेने की उम्मीद है।

विज्ञप्ति में कही ये बात

इसके साथ ही विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह ओडिशा में भी मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा तथा हर युवा को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़, मालिक और मैनेजर गिरफ्तार

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular