होम / National Youth Day 2023: पीएम मोदी आज करेंगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

National Youth Day 2023: पीएम मोदी आज करेंगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

• LAST UPDATED : January 12, 2023
National Youth Day 2023:

National Youth Day 2023: स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर हर साल 12 जनवरी को देश में राष्ट्रीय युवा उत्सव (National Youth Day) मनाया जाता है। आज इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के हुबली में राष्ट्रीय युवा उत्सव का उद्घाटन करने वाले हैं।

इस दिन तक चलेगा महोत्सव

बता दें कि यह महोत्सव आज यानी 12 जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक चलेगा। जिस पर खेल और युवा मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “देश स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमें उम्मीद है कि सशक्त होने के साथ ही युवा देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

इन 5 पारंपरिक खेलों का आयोजन 

उन्होनें आगे कहा कि “भारत के 5 पारंपरिक खेल जैसे, गटका, कलारेपट्टू, मलखम, योगासन और थंगटा को महोत्सव में शामिल किया गया है। जिससे लोगों को उनके बारे में पता चले और वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल बन सकें।”

स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिताएं 

बता दें कि इस मौके पर देशभर के स्कूलों तथा कॉलेजों से तीस हजार से भी ज्यादा युवा उद्घाटन समारोह में सामिल हो रहे हैं। साथ ही महोत्सव में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है जिसमें सेमिनार, परेड, गीत, भाषण, वाचन और सम्मेलन शामिल हैं। वहीं कई स्कूलों तथा कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही है।

ये भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में दिखा तेंदुआ, लोगो में भय, तलाश जारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox