होम / NBF National Conclave 2022: मीडिया पर बोले सीएम Himant Biswa, “न्यूट्रल रहना रास्ता नहीं, भारत के मुद्दों पर अपना समर्थन स्पष्ट करें”

NBF National Conclave 2022: मीडिया पर बोले सीएम Himant Biswa, “न्यूट्रल रहना रास्ता नहीं, भारत के मुद्दों पर अपना समर्थन स्पष्ट करें”

• LAST UPDATED : October 22, 2022

NBF National Conclave 2022:

नई दिल्ली: न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन (NBF) नेशनल कॉन्क्लेव में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर बात की। उन्होंने पत्रकारिता पर विशेष जोर दिया। हिमंत बिस्वा ने एनबीएफ में भारत में मीडिया लैंडस्केप को कैसे देखते हैं इस पर कहा कि “कई लोग है जो भारत को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, कुछ लोग है जो भारत को विश्व गुरु बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। यहां तक की मीडिया में लोग ऐसा कर रहे हैं।”

कुछ संस्थान ऐसे जो चीन को कवर करना जरूरी समझते हैं : हिमंत बिस्वा 

उन्होंने कहा कि “मीडिया का एक हिस्सा भारतीयता को दिखाता है, लेकिन यहां कुछ ऐसे संस्थान भी हैं जो भारतीय सेना और उनकी कुर्बानी से ज्यादा चीन को कवर करना जरूरी समझते हैं। कुछ मीडिया संस्थान भारत में लगातार चीन के एजेंडा को चलाने की कोशिश कर रहे हैं।” इसके साथ ही बिस्वा ने वेस्टर्न कल्चर की जगह भारत में भारतीयता को प्रमोट करने पर जोर दिया। वहीं मीडिया के न्यूट्रल रहने पर उन्होंने कहा कि “न्यूट्रल रहना रास्ता नहीं है, आपको भारत के मुद्दों पर अपना समर्थन स्पष्ट करना होगा।”

बता दें कि शीर्ष अखिल भारतीय टेलीविजन समाचार संगठनों और डिजिटल प्रकाशकों का सबसे बड़ा और सबसे लोकतांत्रिक उद्योग निकाय आज सबसे बड़े और मोस्ट अवेटेड न्यूज इवेंट एनबीएफ (NBF) NBF National Conclave 2022 नेशनल कॉन्क्लेव की मेजबानी कर रहा है।

इस कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ग्रुपएम साउथ एशिया के सीईओ प्रशांत कुमार (CEO of GroupM South Asia Prasanth Kumar), मैडिसन मीडिया (Madison Media) के ग्रुप सीईओ विक्रम सखुजा, बीएआरसी के चेयरमैन (BARC chairman) और आईपीजी के सीईओ शशि सिन्हा (Shashi Sinha), TV9 नेटवर्क के एमडी और सीईओ बरुण दास (Barun Das) और आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा शामिल हुए। जबकि चुनावी रणनीतिकार के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर, बार्क के चेयरमैन शशि सिन्हा, केंद्रीय MoS जितेंद्र सिंह, असम के सीएम हिमंत बिस्वा समेत तमाम नेताओं ने शिरकत की है।

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले आबकारी विभाग की कार्रवाई, विदेशी शराब में मिलावट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox