NCERT की ओर से 11वीं क्लास की राजनीतिक विज्ञान विषय से देश के प्रथम शिक्षा मंत्री और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी का उल्लेख हटा दिया गया है. आपको बता दें कि पिछले साल ही सिलेबस को युक्तिसंगत बनाने के लिए कुछ अंशों को हटा दिया गया था.
पहले इस अध्याय के एक पैरा पंक्ति में लिखा था- “जवाहरलाल नेहरू, मौलाना आज़ाद, राजेंद्र प्रसाद और सरदार पटेल संविधान सभा की बैठक में भाग लेते थे.”अब नई किताब में इस पंक्ति से मौलाना आज़ाद का नाम हटा दिया है. बता दें कि मौलाना आज़ाद ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह दो बार कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. आजादी के बाद वह देश के पहले शिक्षा मंत्री बने और लंबे समय तक इस पद पर भी रहे.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात
NCERT के इस कदम के बाद उसकी आलोचना होने लगी जिसपर एनसीईआरटी ने सफाई देते हुए कहा कि यह अनजाने में चूक हो सकती है कि पिछले साल सिलेबस को युक्तिसंगत बनाने की कवायद में कुछ अंशों को हटाने की घोषणा नहीं की गई. संशोधित पंक्ति को अब ऐसा पढ़ा जायेगा, ‘‘ आमतौर पर जवाहर लाल नेहरू, राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल या बीआर अंबेडकर ने इन समितियों की अध्यक्षता की थी.”