NCP chief Sharad Pawar will meets Congress president: लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास लगातार तमाम विपक्ष के बड़े नेताओं के द्वारा किया जा रहा है। इसी सिलसिले में एनसीपी अध्यक्ष व पूर्व महाराष्ट्र सीएम शरद पवार आज दिल्ली स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उपस्थित रहे। ये मुलाकात करीब 1 घंटे तक हुई।
दरअसल इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल के एक इंटरव्यू में एनसीपी चीफ ने अदाणी नुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस के रवैये से असहमती जताई थी। और कहा था कि इसका कोई मतलब नहीं बनता। पवार के इस बयान के बाद काफी राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे। इस बीच उनकी कांग्रेस नेतृत्व से मुलाकात को अहम माना जा रहा है।