NCR Crime:
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मीडिया एंक्लेव से मंगलवार देर रात चोरों ने पांच आईटेन कारों के शीशे तोड़ दिए। जिसमें से दो कारों में से चोरों ने ईसीएम (इंजन कंट्रोल मॉडयूल) चुरा लिए, लेकिन तीन कारों से चुराने में विफल रहने पर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।
दो गाड़ी से चुराए ईसीएम
मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने सोसायटी के अंदर से एक ही रात में घटी इन घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई है। पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार देर रात चोरों ने सोसायटी निवासी तीन लोगों की कार समेत एक अन्य की कार का शीशा तोड़ दिया, और दो कार से ईसीएम चुरा लिए, जबकि अन्य तीन कार की ईसीएम को भी नुकसान पहुंचाया।
पुलिस पर भी लगाया आरोप
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेकर वापस लौट गई। फिलहाल घटना का कोई सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है। वहीं लोगों ने एक ईसीएम की कीमत करीब 10 से 20 हजार रुपये बताई है। लोगों ने पुलिस पर भी गश्त नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इसके चलते ही चोरों के हौंसले बुलंद है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि चोरों की तलाश में टीम को लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: दुजाना गैंग का बताकर कारोबारी से 20 लाख की मांग, रंगदारी न देने पर बच्चे को जान से मारने की दी धमकी