नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट छात्राओं के लिए एक बार फिर से नीट परीक्षा का आयोजन कराने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि यह परीक्षा केरल (Kerala) में इनरवियर विवाद से प्रभावित छात्राओं के लिए आयोजित की जानी है। NTA इस परीक्षा को 4 सितंबर को आयोजित कराएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NTA उन छात्राओं के लिए नीट परीक्षा का आयोजन कर रहा है जिन्हें जुलाई माह में हुई परीक्षा के दौरान इनरवियर उतारने के लिए मजबूर किया गया था। इनरवियर विवाद से मजबूर छात्राओं को NTA ने यह विकल्प दिया गया है कि वह 4 सितंबर को एक बार फिर से नीट परीक्षा दे सकते हैं। जिसे लेकर एजेंसी ने छात्राओं को ईमेल भी भेजा है।
जुलाई माह में परीक्षा सेंटर पर हुए इनरवियर विवाद से छात्राओं का कहना था कि वह खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं और एकाग्रता के साथ परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सकीं। वहीं एक छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई और शिकायत के संबंध में एक स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य सहित पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद फीमेल कैंडिडेट्स द्वारा मुआवजे की मांग करते हुए केरल उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी।
ये भी पढ़े:NTA ने जारी किए CUET UG फेज 6 का एडमिट कार्ड, 30 अगस्त को होगी परीक्षा