दिल्ली: कई महीनों से बड़ी संख्या में छात्र NEET UG 2022 की परिक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। जिसे लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी। इस मामले में न्यायालय ने छात्रों को कड़ी फटकार लगाते हुए यह याचिका खारिज कर दी है।
मामले में जस्टिस संजीव नरूला ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मैं याचिकाकर्ता के खिलाफ आदेश पारित करने के लिए काफी इच्छुक था, लेकिन केवल इसलिए कि वे छात्र हैं, हम ऐसा नहीं जा रहे हैं। अगर ऐसी याचिकाएं दायर की जाती हैं तो अदालत जुर्माना लगाने से नहीं कतराएगी।
दिल्ली उच्च न्यायालय के इस फैसले ने ये साबित कर दिया है कि NEET UG 2022 की परिक्षा अपने निरधारित समय यानी रविवार, 17 जुलाई, 2022 को होगी। एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही नीट यूजी 2022 की परीक्षा के लिए 18 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हैं। वहीं परीक्षा देश के 500 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा का आयोजन कर रही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने छात्र-छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश और ड्रेस कोड सूची जारी कर दी है। जिसके मुताबिक…
जानकारी हो कि इस साल NEET UG 2022 परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवार MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: शहर में लगाए गए 1000 सीसीटीवी कैमरे, नियम तौड़ने वालों पर होगी नज़र