Nepal Earthquake: नेपाल के बागलुंग जिले में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह घटना रात 01 बजकर 23 मिनट की है जहां एक घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि इस भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
नेशनल अर्थक्वेक मॉनिटरिंग एंड रिसर्च सेंटर (NEMRC) नेपाल के मुताबिक, बागलुंग जिले में भूकंप की तीव्रता 4.7 और 5.3 नापी गई। जिले में पहला झटका 01 बजकर 23 मिनट पर 4.7 तीव्रता के साथ वहीं जिले के खुंगा के आसपास स्थानीय समयानुसार 2 बजकर 7 मिनट पर दूसरा भूकंप आया।
ये भी पढ़ें: कोविड से बचने के लिए पीते हैं गर्म पानी? तो हो जाएं सावधान