Tuesday, July 9, 2024
HomeनेशनलNIA Raid In Kerala: PFI को वापिस खड़ा करने की कोशिश में...
NIA Raid In Kerala: 

NIA Raid In Kerala: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नेताओं पर एक बार फिर संकट आ पड़ा है। दरअसल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश में बैन PFI के नेताओं के 58 ठिकानों पर छापमारी की है और ये छापेमारी केरल में चल रही है।

PFI को वापिस खड़ा करने की कोशिश

NIA के एक अधिकारी के मुताबिक PFI के नेता किसी और नाम से पीएफआई को खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे जिसको लेकर ये कार्रवाई की गई है।

सुबह से चल रही छापमारी 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, NIA की ये छापेमारी सुबह चार बजे से चल रही है। बता दें कि केरल के एर्नाकुलम में प्रतिबंधित पीएफआई के नेताओं से जुड़े 8 जगहों पर कार्रवाई हो रही है। वहीं तिरुवनंतपुरम में 6 जगहों पर रेड चल रही है। इसके अलावा, त्रिवेंद्रम पुरम समेत कई लोकेशन पर NIA की टीम कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: नए वेरिएंट BF.7 के ये है लक्षण, इस तरह करें बचाव 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular