Thursday, July 4, 2024
HomeDelhiNitish Kumar: क्‍या साथ आएंगी कांग्रेस और AAP पार्टी, नीतीश कुमार ने...

Nitish Kumar:

नई दिल्ली। इन दिनों बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार देश की राजधानी यानी दिल्ली की यात्रा करने निकले है। आपको बता दें कि मिशन 2024 की तैयारियों के तहत नीतीश कुमार दिल्‍ली दौरे पर है। जिसके चलते वह प्रमुख विपक्षी दलों के वरिष्‍ठ नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकात कर रहे हैं। दिल्‍ली दौरे में नीतीश कुमार का आज यानी बुधवार को 3 दिवसीय दौरे का आखिरी दिन है।

बिहार में 7 पार्टियां एक साथ

3 दिन के दिवसीय दौरे के दौरान नीतीश कुमार ने आज 7 सितंबर 2022 को भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से उनके दिल्‍ली स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। दीपांकर से बातचीत करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 7 पार्टियां एक साथ हैं। सभी दल साथ मिलकर सहमति से काम कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल से कर चुके मुलाकात

इस दौरान पर नीतीश कुमार से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) को एक मंच पर लाने से जुड़ा सवाल भी पूछा गया। जिस पर नीतीश कुमार ने कहा कि समय का इंतजार कीजिए, सब अच्‍छा ही होगा। आपको बता दें कि नीतीश कुमार कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं।

ये भी पढ़े: जानें बादाम खाने का सही समय, तरीका और फायदे

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular