Noida Crime:
नोएडा: नोएडा में गार्ड के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी करने की आरोपी महिला को सूरजपुर कोर्ट ने जमानत दे दी है। महिला द्वारा गार्ड के साथ गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया था।
दरअसल मामला 20 अगस्त का है जब गालीबाज महिला भव्या राय ने नोएडा की जेपी विश टाउन के सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही उससे मारपीट भी की। महिला की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसपर ऐक्शन लेते हुए सेक्टर-126 थाना पुलिस ने महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर उसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
वहीं अदालत में महिला भव्या राय के वकील इंद्रवीर सिंह भाटी ने कहा कि मने तर्क दिया कि मेरे मुवक्किल को बिना किसी नोटिस के गिरफ्तार किया गया था। वकील ने कहा कि अगर अपराध की सजा 7 साल से कम है तो उन मामलों में नोटिस जारी करना जरूरी है। अदालत ने वकील की बात पर सहमती जताते हुए महिला भव्या राय को जमानत दे दी।
ये भी पढ़ें: मां के आशिक का विरोध करना पड़ा भारी, दिनदहाड़े किशोरी की गर्दन काटकर हत्या