Tuesday, July 9, 2024
HomeDelhiNoida News: नोएडा प्राधिकरण बेचेगा गाय का दूध, गोशालाओं को बनाएगा आत्मनिर्भर

Noida News:

नोएडा: नोएडा में गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है। नोएडा प्राधिकरण अब दूध बेचने की तैयारी में लग गया है। जिससे मिलने वाले पैसे को प्राधिकरण गोशालाओं पर ही खर्च करेगा।

गोशालाओं पर खर्च होगी आमदनी

मामले में प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया, “इस दूध से जो भी आमदनी होगी। उसे गोशालाओं पर खर्च किया जाएगा। अभी तक दूध को सामाजिक कार्यों के लिए मुफ्त में दे दिया जाता है। रितु महेश्वरी ने बताया, “दूध के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए डेयरी से बातचीत की जा रही है। जल्द ही नया मॉडल लागू कर दिया जाएगा।

बाजार से कम मिलेगा भाव

हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है कि नोएडा प्राधिकरण कितनी कीमत पर गाया का के दूध को बेचेगा, लेकिन ये भाव बाजार के भाव से कम होने की बात बताई जा रही है।

गोशालाओँ की ली जाएगी मद्द

नोएडा प्राधिकरण इसके लिए गोशालाओँ की मद्द लेगा। नोएडा में सेक्टर-135 और सेक्टर-14 A शनि मंदिर के पास गोशला है। यहां सैकड़ों की संख्या में गाय हैं। जानकारी हो कि पिछले दिनों वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गोशाला का दौरा किया था और अव्यवस्थाएं मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी।

ये भी पढ़ें: मेगा ट्रांसपोर्ट हब में बदल रहा दिल्ली-यूपी बॉर्डर, आनंद विहार पर होगा रैपिड रेल स्टेशन

 

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular