Noida News:
नोएडा: दिल्ली एनसीआर में तीन दिन से हो रही लगातार वर्षा के कारण नोएडा के रामलीला मैदान में भारी मात्रा में पानी भर गया है। जिसके कारण इस साल रामलीला को लेकर चल रही तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। बारिश के चलते पंडाल लगने में देरी होने की संभावना है। जिसके चलते 26 सितंबर से रामलीला मंचन शुरू होने की उम्मीद है।
भारी वर्षा के कारण आयोजन प्रभावित
नोएडा के सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान, सेक्टर- 21A स्थित नोएडा स्टेडियम, सेक्टर- 46 सहित कई जगहों पर भारी वर्षा के कारण आयोजन प्रभावित हैं। हालांकि आयोजकों का कहना है कि समय पर ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी, जिससे आयोजन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो।
ये भी पढ़ें: लालू यादव का दिल्ली दौरा, अमित शाह पर साधा निशाना