Friday, July 5, 2024
Homeनेशनलअब इजरायल को चलाएंगे भारतीय? मांगे 1 लाख मजदूर

अब इजरायल को चलाएंगे भारतीय? मांगे 1 लाख मजदूर

India News(इंडिया न्यूज़): हमास से जंग के बीच इजरायल ने गाजा के नागरिकों को अपने देश में काम करने की अनुमति देने पर रोक लगा दी है। बता दें, इजरायल की कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री ने भारत सरकार से 90 हजार फिलिस्तीनियों की जगह पर 1 लाख भारतीय कामगारों की भर्ती की परमिशन मांगी हैं।

इजरायल ने मांगे एक लाख मजदूर

वेस्ट बैंक की वॉयस ऑफ अमेरिका की एक रिपोर्ट में इजरायल बिल्डर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैम फीग्लिन ने कहा, “हम अभी भारत के साथ बातचीत में जुटे हैं। हमें अपने प्रस्तावों की मंजूरी के लिए इजरायली सरकार की मंजूरी का भी इंतजार है। इजरायल को सुचारू ढंग से चलाने के लिए भारत से 50 हजार से एक लाख श्रमिकों लाए जाने की आवश्यकता है।”

इजरायल के कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में 25 % फिलिस्तीनी

मिली रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में 25 % फिलिस्तीनियों की सहायता ली जाती है। इसमें 10 % कामगार गाजा इलाके से आते हैं। इसपर हैम फीग्लिन ने कहा, “हम जंग के बीच फंसे हैं और फिलिस्तीनी नागरिक कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 25 फीसदी का योगदान देते हैं। जंग होने के बाद से उन्हें देश में काम करने की परमिशन नहीं है।”

also read : Post Office: हर महीने इतने रुपए करें जमा, आपको पूरे 10 लाख मिलेंगे

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular