NSE Snooping Case:
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्ण की जमानत याचिका पर आदेश को सुरक्षित रखा है। दरअसल, चित्रा को एनएसई कर्मचारियों की फोन टैपिंग, जासूसी और मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।
A Delhi Court reserves order on bail plea of Chitra Ramakrishna, former MD and CEO of National Stock Exchange, arrested by Enforcement Directorate under Prevention of Money Laundering Act in alleged illegal phone tapping and snooping of employees of the National Stock Exchange.
— ANI (@ANI) August 25, 2022
इस मामले में सीबीआई ने आरोप लगाया था कि एक समय एनएसई के टॉप लेवल की अधिकारी रहीं चित्रा रामकृष्ण ने मुंबई सेवानिवृत्त पुलिस आयुक्त संजय पांडे की एक कंपनी को शेयर बाजार के कर्मचारियों के फोन कॉल को अवैध रूप से इंटरसेप्ट करने के काम में लगाया था।
ये भी पढ़ें: विश्व हिंदू परिषद ने किया शो का विरोध, कहा- “शो को रद्द करें”