Nupur Sharma Controversy:
नई दिल्ली: इस्लाम के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिरी नुपुर शर्मा को बड़ी राहत मिली है। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ दायर सभी एफआईआर को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट की बेच ने बुधवार को अलग अलग राज्यों में दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा की दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग को स्वीकार कर लिया है। दरअसल नुपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की थी, कि उन्हें जान का खतरा है ऐसे में उनपर अलग अलग राज्यों में दर्ज करीब 10 एफआईआर को एक ही जगह दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया जाए ।
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने आदेश के मुताबिक अब दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशंस(IFSO) इस केस की जांच करेगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 19 जुलाई को दिए अपने पिछले आदेश को सुरक्षित रखा है जिसके अंतर्गत नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक जारी रहेगी।
इससे पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने Nupur Sharma को जमकर फटकार लगाई थी और देश से माफी मांगने को कहा था। इतना ही नहीं जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला ने नूपुर शर्मा को कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद देश मे हो रही तमाम हिंसक घटनाओं के साथ ही उदयपुर में हिन्दू टेलर के गला रेते जाने का जिम्मेदार भी नूपुर शर्मा को ही माना था। जिसके बाद जस्टिस सूर्यकांत और जेबी पारदीवाला की इन टिप्पणियों पर विवाद भी हुआ था।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बार बाउंसरों ने लड़की से की छेड़खानी, पुलिस ने 6 बाउंसर्स समेत मैनेजर को किया गिरफ्तार