India News: सोमवार को तेलंगना के चेवेल्ला में बीजेपी की विजय संपल्प यात्रा के दौरान अमित शाह की ओर से दिए गए बयान पर एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने पलटवार किया है ओवैसी ने कहा है, कि बीजेपी कब तक नफरत फैलाएगी? तेलंगाना में 4 प्रतिशत आरक्षण है और 12 प्रतिशत का बिल गृह मंत्रालय में लंबित है, इसलिए उनका ना तो मुस्लिम सांसद और ना ही मिनिस्टर है. उन्होंने कहा कि मोदी कैबिनेट में ज़्यादा सवर्ण मंत्री हैं. बीजेपी की गाड़ी आरएसएस चला रहा है. इस देश को यूनिफार्म नौकरी की जरूरत है.
ओवैसी ने आगे बीजेपी को घेरते हुए कहा कि एनकाउंटर के नाम पर कत्ल कर दिया जाता है, गोश्त के नाम पर जिंदा जला दिया जाता है. अमित शाह झूठ बोल रहे हैं, वही ओवैसी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा, AIMIM चीफ ने कहा कि नीतीश जी आप अपनी और बीजेपी की विचारधारा में अतंर बताईेए. आप एक सरकारी अधिकारी का कत्ल करने वाले को छुड़ाने के लिए नया कानून बना रहें हैं.
सूडान से भारतीय को निकालने के शुरू हुआ ऑपरेशन केवेरी, एस. जयशंकर ने दी ये जानकारी
आपको बतादें कि सोमवार को तेलंगाना के चेवेल्ला में बीजेपी की विजय संकल्प सभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि “हम मजलिस से नहीं डरते, मजलिस तुम्हारी (BRS) मजबूरी है, बीजेपी की नहीं. तेलंगना सरकार राज्य के लोगों के लिए चलेगी. यह ओवैसी के लिए नहीं चलेगी. हम तेलंगाना में असंवैधानिक मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे और उन्हें एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार दिए जाएंगे.”